डॉ. विनोद कुमार मिश्रा
हिन्दी विभाग की स्थापना 10 वीं योजना के अंर्तगत सन् 2006 ई. में एकप्रवक्ता के साथ हुआ। बाद मे यू.जी.सी. ने 11वीं योजना के अंर्तगततीन शिक्षक पद बतौर प्राध्यापकसह प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक की अनुमति प्रदान की।सन् 2009 में दो संकाय सदस्यों (सह प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक) को नियुक्त किया गया। प्रारम्भसे विश्वविद्यालयी प्राधिकारियों ने हिन्दी में पी.जी. डिप्लोमा प्रारम्भकरने का निंर्णय लिया और इसी के अनुसार इसके लिए पाठ्यविवरण भी तैयार कियातथा शिक्षा परिषद् ने इसको अनुमोदित किया। भविष्य मे नौकरी की संभावना कोदेखतेहुए विश्वविद्यालय के दूरदर्शी प्राधिकारियों ने स्नातकोत्तरीयकार्यक्रम को प्रारम्भ करने का निर्णय लिया। वर्ष 2010 मेंतत्कालीन कुलपति ने विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र2010-2011 से स्नातकऑनर्स) कार्यक्रम प्रारम्भ करने का निर्णय लिया
2006
प्रो. विनोद कुमार मिश्रा
कुल विजिटर्स की संख्या : 4512336
सर्वाधिकार सुरक्षित © त्रिपुरा विश्वविद्यालय
अंतिम अद्यतनीकरण : 04/10/2023 02:02:38
रूपांकन एवं विकास डाटाफ्लो सिस्टम