पूरे पूर्वोत्तर भारत में त्रिपुरा विश्वविद्यालय स्थित व्यावसायिक (बिजनेस) संपोषक केन्द्र ऐसा पहला केन्द्र है जो एमएसएई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधि पोषित है। एमएसएमई मंत्रालय द्वारा पूर्ण रूप से समर्थित व संवर्धित यह केन्द्र अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। टीयूबीआई का उद्देश्यव्यावसायिक लाभ हासिल में करने में सक्षम सभी इंक्यूबेटीज के विचारों को संग्रहित कर उस पर कार्य करना है। यह केन्द्र व्यावसायिक संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने अपने शोध एवं गुणात्मक संकायों के सहयोग से क्षेत्र में में अनुकूल व्यावसायिक परिस्थिति निर्मित करने में संलग्न है।
केन्द्र पूर्वोत्तर भारत के छात्रों के लिए विश्वस्तरीय केन्द्र के तौर पर समुन्नत होने की ओर अग्रसर है।
टीयूबीआई अपने उद्देश्य पर बना रहकर अपने सभी प्रस्तावों को अंतिम रूप प्रदान करना चाहता है जिसके अंतर्गत वह निम्न कार्य को करना चाहता है :
कुल स्वीकृत विचारों (आइडिया) की सं.: 02
कुल स्वीकृत राशि रु.: 1 करोड़
स्वीकृत पत्र की प्रति हेतु यहां क्लिक करें:Click to View Sanction Letter
कुल विजिटर्स की संख्या : 4637678
सर्वाधिकार सुरक्षित © त्रिपुरा विश्वविद्यालय
अंतिम अद्यतनीकरण : 04/12/2023 02:02:32
रूपांकन एवं विकास डाटाफ्लो सिस्टम